कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी Samsung अपने S सीरीज में लेटेस्ट स्मार्टफोन S23 सीरीज लांच करने की तैयारी कर रही है।
Samsung Galaxy S23 और S23 Plus मोबाइल को FCC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। जिससे इन मोबाइल्स के कुछ स्पेसिफ़िकेशन्स के बारे में पता चला है। तो चलिए जानते हैं इन मोबाइल्स में कैसा स्पेक्स दिए जाएंगे।

Samsung Galaxy S23 & S23+ Specifications
FCC सर्टिफिकेशन के अनुसार Samsung Galaxy S23 में 3900mAh की बैटरी दी जाएगी। और Galaxy S23 Plus में 4700mAh की बैटरी दी जाएगी।
FCC के अनुसार दोनों मोबाइल्स में 25W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाएगा। और प्रोसेसर की बात करें तो दोनों मोबाइल्स में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा।
चार्जर 25 W थोड़ा निराश जरूर करेंगे। वहीं प्रोसेसर का अपग्रेडेशन मार्केटिंग के लिए हो सकता है। क्योंकि samsung का अपना प्रोसेसर Exynos 2200 की तुलना में 8 Gen 2 काफी अच्छे हैं।
लीक्स और रिपोर्ट की माने तो Galaxy S23 में 6.1 इंच का FHD+ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। और S23 Plus में 6.6 इंच का FHD+ रेसॉल्युशन वाला 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा।
S23 और S23 Plus में 8GB और 12GB रैम वैरिएंट और 256GB स्टोरेज वैरिएंट मिल जाएगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 13 बेस्ड OneUI 5.0 बॉक्स के बाहर मिल जाएगा।
वहीं दोनों मोबाइल्स के रियर में तीन कैमरा दिए जाएंगे। जिसमें पहला मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सेल का दूसरा अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा 12 मेगापिक्सेल का दिया जाएगा। और तीसरा 10 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो ज़ूम लेंस दिया जा सकता है। और फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया जाएगा।
रिपोर्ट की माने तो Galaxy S23 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी मिल सकती है क्योंकि iPhone 14 सीरीज में ये फ़ीचर्स दिया गया है। और S23 सीरीज को iPhone 14 सीरीज को कड़ी टक्कर देने के लिए बनाया जा रहा है।
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।
लेटेस्ट पोस्ट:-
- Vivo Y78 5G Launched With 64MP Camera and 120Hz Display: Complete Specs
- Samsung Galaxy F54 5G: India Launch Date Revealed with Exciting Features and Specifications
- Vivo V29 Lite 5G का सेपेक्स आया सामने ,प्राइस भी जनिये
- लांच से पहले Vivo V29 Pro का सेपेक्स हुआ लीक, जनिये प्राइस और लांच डेट
- Vivo X90 and X90 Pro set to launch in India, Super Camera