Asus ROG Phone 8 सीरीज के सभी रहस्यमय फीचर्स और Specs, जानिए सब कुछ 16 जनवरी को धमाकेदार लॉन्च से पहले

Asus ROG Phone 8 सीरीज 16 जनवरी को लॉन्च होगा। कंपनी की तरफ से कंफर्म हो गया है। 

बहुत सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस लीक्स और रिपोर्ट से पहले ही पता चल चुका है। तो चलिए डिटेल से Asus ROG Phone 8 और Asus ROG Phone 8 Pro के बारे में।

Asus Rog phone 8 image
Asus Rog phone 8 image from twitter

Display (स्क्रीन)

डिस्प्ले की बात करें तो Asus ROG Phone 8 और Asus Rog Phone 8 Pro का डिस्प्ले एक जैसा ही होगा। डिस्प्ले साइज 6.78 इंच का AMOLED पैनल देखने को मिल जायेगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन की बात करें तो Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया जा सकता है। 

डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 165Hz का मिलेगा। और डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 1800 Nits से ज्यादा देखने को मिल जायेगा। डिस्प्ले के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाएगा और यह फिंगरप्रिंट स्कैनर अल्ट्रासोनिक होने वाला है।

इन्हें भी पढ़ें:-Lava Yuva 3 Pro Review: क्या यह है सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन अब तक? सभी विशेषज्ञताएं और राज़ खोलते हैं!

Build-Quality (बनावट)

Rog phone 8 और 8 Pro की डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो प्रीवियस मोबाइल में जिस तरह का डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी दिया गया है इस तरह का इसमें भी देखने को मिलेगा कुछ चेंज नहीं है।

इस सीरीज के मोबाइल ज्यादातर मोटा ही होता है तो मोटी देखने को मिल ही जाएगी 10.3।mm हो सकती है इसकी मोटाई। 

ज्यादा मोटा होने का एक कारण यह है कि इसमें बैटरी बहुत ही ज्यादा mAh की दी जाती है। 6000 mAh या उससे ज्यादा mAh होती है। यह मोबाईल IP68 रेटिंग के साथ आएगा।

Processor (प्रोसेसर)

प्रोसेसर की बात करें तो Asus ROG Phone 8 और 8 Pro दोनों में एक तरह का प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 मिलेगा। 

यह 4nm टेक्नालॉजी पर बना हुआ सबसे पावर फुल चिपसेट है। इस चिपसेट के कोर स्पीड की बात करें तो 1x Cortex-X4, 3.3 GHz ,  5 x Cortex-A720, 3.2 GHz और  2 x Cortex-A520, 2.3 GHz के साथ सेटअप है।

इन्हें भी पढ़े :-Realme C67 5G रिव्यू: जानिए सबकुछ, क्या है Pros और Cons! कमियों की डिटेल्स तक पहुंचें।

RAM and Storage (रैम और स्टोरेज)

रैम और स्टोरेज की बात करें तो Asus ROG Phone 8 सीरीज में 12GB और 24GB रैम वेरिएंट देखने को मिल जायेगा। 

रैम टाइप LPDDR 5X और स्टोरेज की बात करें तो 256GB,512GB और 1TB वेरिएंट मिलेगा। स्टोरेज टाइप की बात करें तो UFS 4.0 मिल जायेगा।

Operating-System (OS)

ROG Phone 8 सीरीज में Android का लेटेस्ट वर्जन Android 14 और कस्टम UI ROG UI देखने को मिल जायेगा। इसके UI में कोई ब्लॉट वेयर नहीं आता है।

इन्हें भी पढ़ें :- Redmi Note 13 Pro Plus का रिव्यू: क्या यह है सबसे बेहतरीन 5G मोबाइल? जानिए स्पेक्स और पॉज़ नेगेटिव्स के साथ!

Camera (कैमरा)

Asus ROG Phone 8 camera
Asus Rog phone 8 camera

कैमरा की बात करें तो ROG Phone 8 और 8 Pro के रियर में  एक टेलिस्कोपिक लेंस और अल्ट्रा वाइड लेंस भी देखने को मिलेगा। 

पीछे में मुख्य कैमरा 50 MP का देखने को मिल जाएगा। जिसमें Sony IMX890 सेंसर लगा रहेगा। दुसरा 13 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और चौथा 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 64 MP का पेरिस्कोपिक कैमरा देखने को मिल जायेगा। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेरा दिया जायेगा।

Videography (वीडियोग्राफी)

वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो वह ROG Phone 8 और 8 Pro से 8K वीडियो  24 fps और 4K वीडियो 60fps तक रिकार्ड कर सकते हैं।

फ्रंट कैमरा से 1080p वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिल सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:-iQoo 12 5G Review, सुपर Specs लेकिन प्रॉब्लम भी

Battery (बैटरी)

बैटरी की बात करें तो Asus Rog Phone 8 और 8 Pro में 6000 mAh की बड़ी बैटरी दिया जा सकता है। 

कितना वाट्स का फास्ट चार्जर दिया जायेगा इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन अनुमान के मुताबिक 100 वाट्स या उससे ज्यादा वाट्स का ही दिया जा सकता है।

Connectivity (कनेक्टिटिविटी)

Asus Rog phone 8 और 8 Pro में कनेक्टीविटी में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। SD कार्ड लगाने का स्लॉट नहीं मिलेगा । 

लेकिन 3.5mm ऑडियो जैक दिया जा सकता है। क्योंकि यह एक गेमिंग मोबाइल है और एक गेमर्स को 3.5mm ऑडियो जैक की जरूरत होती है।

NFC,WiFi 7,BT 5.3 देखने को मिल जायेगा। USB टाइप C पोर्ट और USB वर्जन 3.1 मिल जायेगा।

Sensors (सेंसर)

सेंसर्स की बात करें तो Rog phone 8 और 8 Pro में Accelerometer, E-Compass, Gyroscope, Proximity sensor, Ambient-light sensor, Ultrasonic sensors  Air Trigger और grip press सेंसर्स दिया जायेगा। 

अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर के बारे में मैंने पहले ही बता दिया था।

इन्हें भी पढ़ें:- Redmi 13C 5G Review, डिटेल से जाने इससे भी सुपर मोबाइल है या नहीं

Price (मूल्य)

प्राइस के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन कुछ रिपोर्ट की माने तो कहा जा रहा है Asus Rog phone 8 सीरीज का प्राइस 80,000 के आसपास के रेंज से शुरूआत हो सकती है। 

लेकिन अभी के समय में और आने वाले 2 महीनों में 50K के आसपास के रेंज में बहुत सारे फ्लैगशिप स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे जिसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट रहेगा।

अगर यह चिपसेट 50000 के आसपास के रेंज में मिलेगा तो 80000 खर्च करके कोई भी थोड़े से एक्स्ट्रा गेमिंग फिचर्स के लिए Asus Rog phone 8 सीरीज खरीदने के लिए नहीं सोचेगा। 

तो कंपनी अगर इंडिया में Rog phone 8 सीरीज को इंडिया में लॉन्च करते हैं तो प्राइस को ध्यान में जरूर रखा जायेगा, चाहे कुछ बेतुके फीचर्स को छोड़ना ही क्यों न पड़े।

Opinion (निष्कर्ष)

Asus का Rog Phone सीरीज हरेक साल लॉन्च किया जाता हैं। यह पूरी तरह से गेमिंग मोबाइल है और गेमिंग फीचर्स भर- भर के दिए जाते हैं। 

यह भी कर सकते हैं कि Qualcomm का जो भी फ्लैगशिप प्रोसेसर लॉन्च किया जाता है, उस फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ से Asus अपना एक ROG Phone सीरीज जरूर लांच करता है।

इस मोबाईल में कोई कमी नहीं रहने वाली है। सिर्फ कैमरा में थोड़ी बहुत कमी हो सकती है, वो भी कैमरा सेंसर लेवल पर। यह मोबाइल सभी के लिए तो बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि डिस्प्ले बहुत बड़ा मिलेगा और वजन भी ज्यादा रहने वाला है। 

Leave a Comment