OnePlus 12 : Oneplus का 12 सीरीज दिसंबर में चीन में लॉन्च होगा। बहुत सारे टीजर इमेज सामने आ चुका है। जिससे मोबाइल के बारे में बहुत सारी जानकारी इक्कठा भी हो चुकी है।
Xiaomi 14 सीरीज, उसके बाद iQoo 12 सीरीज, अब OnePlus 12 सीरीज इसके बाद Realme GT 5 Pro आने वाला है। इन सभी मोबाइल का बेसिक स्पेसिफिकेशन देखिएगा तो एक ही तरह का नजर आएगा।
इन्हें भी पढ़ें: iQoo 12: सबसे तेज़ चार्ज, शानदार कैमरा, और दमदार प्रोसेसर! इंडिया में 12 दिसंबर को होगा लॉन्च
प्रोसेसर, रैम टाइप, स्टोरेज टाइप ,डिस्प्ले ,बैटरी ,कैमरा सेटअप सभी लगभग में एक समान है थोड़ी बहुत अंतर हो सकती है।
OnePlus 12 का डिज़ाइन
जैसे iQoo 12 का नया लुक लाया गया। उस तरह से OnePlus 12 का डिजाइन में कुछ अंतर नजर नहीं आएगा। OnePlus 11 के बैक पैनल जैसा OnePlus 12 का भी बैक पैनल देखने को मिल सकता है।
बैक पैनल में एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है जिसमें तीन कैमरे लगे हैं। LED फ्लैश यूनिट को गोलाकार कैमरा मॉड्यूल के बाहर ऊपरी-बाएँ कोने पर रखा गया है।
इन्हें भी पढ़ें: Realme GT 5 Pro लॉन्च होने वाला है, जानिए इस प्रीमियम फ्लैगशिप के फीचर्स और कीमत
इमेज से इस बात की पुष्टि होती है कि OnePlus 12 तीन रंगों में उपलब्ध होगा। क्लासिक ब्लैक, प्रिस्टिन व्हाइट और वाइब्रेंट ग्रीन।
OnePlus 12 की पहले देखी गई image से पता चला है कि इसके फ्रंट में कर्व्ड-एज OLED डिस्प्ले होगा।
चालिए OnePlus 12 के specifications के बारे में जानते हैं तो रयूमर्स के तौर पर सोशल मीडिया में उड़ रही है।
इन्हें भी पढ़ें: Realme 12 Pro Plus : खुलासा! Specs, कैमराऔर कीमत का राज़ खुला – इसमें क्या है खास?
OnePlus 12 Specifications (अफवाह)
Display: रिपोर्ट के मुताबिक Oneplus 12 की डिस्प्ले की बात करें तो 6.82 इंच का BOE X1 OLED टाइप डिस्प्ले दिया जा सकता है। रेजोल्यूशन की बात करें तो 2K रेजोल्यूशन के साथ आ सकता है। और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz दिया जा सकता है। डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 3000 Nits दिया जा सकता है।
Operating System: की बात करें तो OnePlus 12 में ColorOS 14 पर आधारित Android 14 दिया जायेगा। वहीं ग्लोबल वेरिएंट में OxygenOS 14 आधारित Android 14 दिया जा सकता है।
Camera: की बात करें तो OnePlus 12 के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का लेंस हो सकता है। बैक कैमरा की बात करें तो मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का OIS सपोर्टेड LYT 808 सेंसर के साथ हो सकता है। दूसरा, 48 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा IMX581 सेंसर वाला दिया जा सकता है। तीसरा, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल वाला पेरिस्कोपिक टेलीफोटो कैमरा हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें: Samsung Galaxy A05 ने बजाई धूम, लेकिन क्या यह 5G की जंग में बना सकता है अपना स्थान? जानिए पूरी खबर और रिव्यू!
Processor: की बात करें तो OnePlus 12 में Qualcomm का नया प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह 4nm टेक्नोलोजी पर बना हुआ प्रोसेसर है।
RAM: की बात करें तो OnePlus 12 में अधिकतम 16 GB तक रैम दिया जा सकता है। RAM Type LPDDR5X हो सकता है। जो परफॉर्मेंस को बूस्ट करने में सहायक होगा।
Storage: की बात करें तो OnePlus 12 में अधिकतम स्टोरेज 1TB तक हो सकता है। स्टोरेज टाइप UFS 4.0 दिया जा सकता है।
Battery: की बात करें तो OnePlus 12 में 5400 mAh की बड़ी बैटरी दिया जा सकता है। 100W का वायर चार्जर दिया जा सकता है। और 50W का वायरलेस चार्जर दिया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:Honor 100 Pro: चीन में लॉन्च, कैमरा और परफॉर्मेंस में क्या है खास? जानें सबकुछ, इंडियन प्राइस और विशेषताएं!
connectivity : कनेक्टिविटी और पोर्ट की बात करें तो तो आप इस इमेज में देख सकते हैं।
OnePlus 12 Launch date
Oneplus अपना 12 सीरीज जनवरी 2024 में लॉन्च कर सकता है। यह मोबाइल चीन में 5 दिसंबर 2023 को लॉन्च करेगा। इसके बाद इंडिया और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है।
ये पढ़ाई के साथ – साथ तकरीबन 4 वर्षो से Smartphone, Technology, Gaming के बारे में कंटेंट लिखते आए है। अब ये rojirotitech.com के लिए कंटेंट लिखते हैं।