Realme GT 5 Pro लॉन्च होने वाला है, जानिए इस प्रीमियम फ्लैगशिप के फीचर्स और कीमत

Realme GT 5 Pro बहुत जल्द चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह प्रीमियम फ्लैगशिप मोबाइल होगा। अभी तक कंपनी की तरफ से बहुत सारी स्पेसिफिकेशन की पुष्टि हो चुकी है।

Realme GT 5 Pro - Representative image
Realme GT 5 Pro – Representative image

जिसमें 1 TB स्टोरेज का विकल्प मिलने वाला है और कम रोशनी में अच्छी फोटोग्राफी हो सकती है ऐसी कुछ सर्टिफिकेशन साइट पर जो इस मोबाइल को लिस्ट किया गया है उसे जानकारी प्राप्त हुई है।

परफॉर्मेंस के बारे में भी जानकारी पता चल चुकी है और इससे यह पता लगाया गया कि इसमें कौन सा चिपसेट दिया जाएगा ? और चार्जिंग स्पेसिफिकेशन के बारे में भी सर्टिफिकेशन साइट से पता चल चुका है।

इन्हें भी पढ़ें:-Redmi K70 सीरीज का धमाका: लॉन्च से पहले सभी रहस्यों का खुलासा! Poco F6 की एंट्री के लिए बड़ा इंतजार

Realme GT 5 Pro को 3C सर्टिफिकेशन मिला है। इसका मतलब यह पहले चीन में एक लॉन्च होगा।

या कोई नई बात नहीं है सभी को पहले से ही पता है कि Realme GT 5 Pro पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा उसके बाद ग्लोबल मार्केट और इंडियन मार्केट में लॉन्च हो भी सकता है और नहीं भी हो सकता है।

Realme GT 5 Pro Teaser image
Realme GT 5 Pro Teaser image

3C सर्टिफिकेशन साइट पर Realme GT 5 Pro का मॉडल नंबर  RMX3888 लिस्ट है।

अभी बहुत सारे मोबाइल चाइना में लॉन्च किया गया है जैसे iQoo 12 सीरीज की बात करें Xiaomi 14 सीरीज की बात करें। अभी फ्लेक्सीब रेंज में जो भी मोबाइल चीन में लॉन्च किया जा रहा है उसमें डिस्प्ले लगभग में एक समान ही दिया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:- Poco X6 Neo इंडिया में आने वाला है,ऐसे Specs के साथ

जैसे डिस्पले रिफ्रेश रेट की बात करें या डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस की बात करें। या डिस्पले टाइप की बात करें डिस्प्ले रिजर्वेशन की बात करें और डिस्प्ले साइज की बात करें।

कैमरा स्पेसिफिकेशन में थोड़ी बहुत अंतर देखने को मिल रही है।और बाकी सब स्पेसिफिकेशन एक समान ही नजर आता है अगर आप वह कंपेयर करेंगे तो।

Realme GT 5 Pro की कनेक्टिविटी की बात करें तो मेरे ख्याल से अभी रिसेंटली जो फ्लेक्सी ब्रांच में मोबाइल लांच किया गया है उसी के समान कनेक्टिविटी मिलेगा।

इन्हें भी पढ़ें:- धमाका! OnePlus 12 लॉन्च – स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा डिटेल्स साथ में OnePlus Ace 3 की बड़ी खुलासे

Realme GT 5 Pro Specifications (अपेक्षित)

Display की बात करें तो Realme GT 5 pro में 6.78 इंच का 1.5K रिजॉल्यूशन वाला BOE AMOLED पैनल देखने को मिल सकता है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz या 144Hz हो सकता है। डिस्प्ले के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता है। डिसप्ले का अधिकतम ब्राइटनेस 3000 nits के आसपास हो सकता है।

Processor की बात करें तो Realme GT 5 pro में Qualcomm का लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 दिया जा सकता है। वहीं रैम टाइप की बात करें तो LPDDR5x और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 दिया जा सकता है। अधिकतम रैम 16GB/24GB दिया जा सकता है। अधिकतम स्टोरेज 1TB दिया जा सकता है।

Realme GT 5 Pro camera
Realme GT 5 Pro camera

Camera की बात करें तो Realme GT 5 Pro में मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का OIS सपोर्ट Sony LYT-T808 सेंसर के साथ दिया जा सकता है। दूसरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा वाला OmniVision OV0810 सेंसर के साथ आ सकता है। तीसरा, 50 मेगापिक्सेल का OIS सपोर्ट के साथ Sony IMX890 सेंसर के साथ आ सकता है। फ्रंट में 32MP का कैमरा हो सकता है। मोबाइल में 6x ऑप्टिकल जूम और 120x सुपर ज़ूम दिया जा सकता है। टेलीफोटो कैमरे में डॉल्बी विजन, एचडीआर वीडियो सपोर्ट दिया जा सकता है।

Operating System की बात करें तो Realme GT 5 Pro में Android 14 बेस्ड Realme UI 5.0 बॉक्स के बाहर मिल सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:- Redmi Note 13R Pro लॉन्च: जानिए इसकी शानदार फीचर्स और धमाकेदार प्रोसेसर

Battery की बात करें तो Realme GT 5 Pro में 5400 mAh की बड़ी बैटरी और 100 वाट्स का वायर चार्जर देखने को मिल सकता है। और 50 वाट का वायरलेस चार्जर देखने को मिल सकता है।

Connectivity की बात करें तो Realme GT 5 Pro में कुछ ज्यादा अच्छा कनेक्टिविटी या कुछ एक्स्ट्रा चीज देखने को नहीं मिलेगा अभी रिसेंटली जो भी टैक्सी मोबाइल चीन में लॉन्च किया गया है और उसमें जो भी कनेक्टिविटी दी गई है उसी के सामान देखने को मिलेगा।

जैसे wifi 7, ब्ल्यूटूथ वर्जन 5.4, NFC, IR पोर्ट इत्यादि। अगर एसडी कार्ड और 3.5mm ऑडियो जैक की बात करें तो  नहीं मिलने वाला है, क्योंकि स्टोरेज बहुत ज्यादा दिया जा रहा है। SD कार्ड की जरूरत मेरे ख्याल से किसी को नहीं होगी।

Battery की बात करें तो Realme GT 5 Pro में 100W वायर्ड चार्जर और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी हो सकती है ।

Price की बात करें तो Realme GT 5 Pro के बेसिक वेरिएंट का प्राइस चीन में 50,000 के आसपास रखा जा सकता है । क्योंकि अभी चीन में जो भी फ्लैगशिप रेंज में स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं सभी का स्पेक्स लगभग में एक समान है तो प्राइस भी उसी के आसपास हो सकता है।

Leave a Comment