iQoo 12: सबसे तेज़ चार्ज, शानदार कैमरा, और दमदार प्रोसेसर! इंडिया में 12 दिसंबर को होगा लॉन्च

iQoo 12 : इंडिया में आने से पहले इस smartphone को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। डिज़ाइन और प्रोसेसर में कुछ अंतर नहीं किया गया है। iQoo मोबाइल में vivo का ही ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch यूज किया जाता है। 

iQoo 12 back design
iQoo 12 back design

खैर, oppo,vivo, Redmi,Realme किसी का भी ऑपरेटिंग सिस्टम देखिएगा तो क्लीन नहीं मिलेगा। भर -भर के ब्लॉट बेयर देखने को मिलता है। फ्लैगशिप मोबाइल हो या बजट रेंज का मोबाइल हो, सभी में Hot apps, Hot Games देखने को मिलता है इसे uninstall करने का भी ऑप्शन नहीं मिलता है।

इन्हें भी पढ़ें: Realme GT 5 Pro लॉन्च होने वाला है, जानिए इस प्रीमियम फ्लैगशिप के फीचर्स और कीमत

iQoo 12 में Funtouch OS 14 बॉक्स के बाहर मिलेगा । iQoo india के प्रमुख का कहना है FunTouch OS 14 में Hot Apps और Hot Games नहीं मिलेगा। अगर ऐसा होता है तो अच्छा कहा जा सकता है।

iQoo 12 Display

iQoo 12 Display : चीन में जो लॉन्च हुआ है उसके अनुसार 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 1260×2800 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ। 144Hz रिफ्रेश रेट और अधिकतम ब्राइटनेस 3000 nits दिया गया है। HDR 10+ सपोर्टेड, डिस्प्ले के ऊपर ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें: Realme 12 Pro Plus : खुलासा! Specs, कैमराऔर कीमत का राज़ खुला – इसमें क्या है खास

iQoo 12 gaming display
iQoo 12 gaming display

iQoo 12 Processor

iQoo 12 Processor : प्रोसेसर की बात करें तो iQoo 12 5G में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह सुपर फ्लैगशिप प्रोसेसर 4nm टेक्नोलोजी पर बना हुआ है। एक प्राइम कोर की स्पीड 3.3 GHz मिलता है। पांच परफॉर्मेंस कोर की स्पीड 3.2 GHz है। वहीं बचे दो efficiency कोर की स्पीड 2.3 GHz मिलता है। रैम टाइप LPDDR 5x और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें: Samsung Galaxy A05 ने बजाई धूम, लेकिन क्या यह 5G की जंग में बना सकता है अपना स्थान? जानिए पूरी खबर और रिव्यू!

iQoo 12 processor
iQoo 12 processor

ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android 14 और FuntouchOS 14 बॉक्स के बाहर दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें: Honor 100 Pro: चीन में लॉन्च, कैमरा और परफॉर्मेंस में क्या है खास? जानें सबकुछ, इंडियन प्राइस और विशेषताएं!

iQoo 12 Battery

iQoo 12 Battery : बैटरी की बात करें तो iQoo 12 में 5000 mAh की बड़ी बैटरी और 120 वाट्स का वायर फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है।

iQoo 12 Camera

iQoo 12 camera setup
iQoo 12 camera setup

iQoo 12 Camera : कैमरा की बात करें तो मैन कैमरा 50MP का OIS सपोर्टेड। दूसरा, जैसे 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा। तीसरा, 64MP मेगापिक्सल का 3X जूम के साथ पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें: Redmi K70 सीरीज का धमाका: लॉन्च से पहले सभी रहस्यों का खुलासा! Poco F6 की एंट्री के लिए बड़ा इंतजार

iQoo 12 Connectivity

iQoo 12 Connectivity : iQoo 12 में WiFi 7 , ब्ल्यूटूथ वर्जन 5.4 , NFC, IR पोर्ट ,USB Type C,USB वर्जन 2.0 दिया गया है। SD कार्ड और 3.5 mm ऑडियो जैक लगाने का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

 iQoo 12 Specifications

iQoo 12 Specifications
Display6.78″,1.5K, AMOLED, 144Hz, 3000 Nits
RAM 12GB LPDDR5x
Storage 256GB,512GB UFS 4.0
Battery5000 mAh
OS Android 14, FuntouchOS 14
Charging120 Watts
ProcessorQ. Snapdragon 8 Gen 3
Rear Camera50 MP + 50 MP + 64 MP
Front Camera 16 MP 
SD CardNo
Audio jack No
Expected Price 50K (Around)

इन्हें भी पढ़ें: RedMagic 9 Pro: ऐसे specifications जो आपको देंगे गेमिंग का सबसे बेहतरीन अनुभव!

iQoo 12 Launch Date in India

iQoo 12 launch date in india
iQoo 12 launch date in india

iQoo 12 Launch Date in India : कम्पनी ने कन्फर्म कर दिया है iQoo 12 इंडिया में 12 दिसंबर 2023 को लॉन्च किया जायेगा। यह मोबाइल चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है।

इन्हें भी पढ़ें: Oppo Find X7 Pro के लीक कैमरा Specs दुनिया का पहला ड्यूल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा

iQoo 12 Price in India

iQoo 12 Price in India : प्राइस के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है । अगर चाइनीज प्राइस देखिएगा तो iQoo 12 के बेसिक वेरिएंट का प्राइस 40,000 के आसपास रखा गया है। इंडिया में iQoo 12 का बेसिक वेरिएंट का प्राइस 50K के आसपास हो सकता है। क्योंकि कंपनी ने दावा किया है की इंडिया में पहला Snapdragon 8 Gen 3 चीप वाला मोबाइल iQoo 12 होगा। कैमरा भी अच्छा सेटअप किया गया है। कुल मिलाकर कैमरा और परफॉर्मेस तगड़ी दिखाई गई है।

Leave a Comment