Xiaomi का एक और फ्लैगशिप smartphone सीरीज Redmi K 70 सीरीज इसी महीने लॉन्च होगा इसकी तारीख की घोषणा हो गई है। इस सीरीज में तीन मोबाइल्स देखने को मिल जायेगा। Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70e.
कंपनी ने पिछले कुछ दिनों से इन स्मार्टफोन की विशेषताएँ हिंट कर रही है। साथ ही, हमें इनके बारे में लीक्स के माध्यम से काफी समय से बहुत सारे स्पेफिकेशंस भी सामने आ चुके हैं।
इन्हें भी पढ़ें: iQoo Neo 9 और Neo 9 Pro के बड़े राज़ और लॉन्च डेट पर हो गई खुलासा! सब कुछ यहाँ देखें!
Redmi K70 Series Launch Date
Redmi K70 सीरीज़ चीन में 29 नवम्बर को लॉन्च होगा। इसे एक प्रेस कानफरेंस में घोषित किया जाएगा जो स्थानीय समय (GMT+8) में 7 बजे शुरू होगी।
इस इवेंट को वीबो और अन्य प्रमुख चीनी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म्स पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें: OnePlus 12 लॉन्च से पहले जाने धुसू कैमरा स्पेसिफिकेशन्स, डिज़ाइन और इंडिया लॉन्च डेट
स्मार्टफ़ोन्स के साथ ही, कई एकोसिस्टम उत्पादों के साथ इस इवेंट को लाया जाएगा, जैसे Redmi Book 14/16 2024, Redmi Watch 4, और Redmi Buds 5 Pro.
Redmi K70 Specifications (अपेक्षित)
Redmi K70 की डिस्प्ले की बात करें तो 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz दिया जा सकता है। रेजोल्यूशन की बात करें तो 2K हो सकता है। और डिस्प्ले पैनल की बात की जाए तो OLED देखने को मिल सकता है।
इन्हें भी पढ़ें : iQoo 12: सबसे तेज़ चार्ज, शानदार कैमरा, और दमदार प्रोसेसर! इंडिया में 12 दिसंबर को होगा लॉन्च
Processor की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिल सकता है। वहीं कैमरा की बात करें तो मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का OIS सपोर्ट के साथ आ सकता है।
बैटरी की बात करें तो Redmi K70 में 5500 mAh की बड़ी बैटरी और 120 W का वायर चार्जर दिया जा सकता है।
50 वाट्स का वायरलेस चार्जर हो सकता है। अधिकतम 18 GB रैम दिया जा सकता है।
रैम टाइप LPDDR 5 और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 दिया जा सकता है।
ड्यूल Stereo Speakers,Dolby Atmos ,Under Display FPS,BT 5.3 ,X-Axis linear motor ये सब फीचर्स दिया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें: Realme GT 5 Pro लॉन्च होने वाला है, जानिए इस प्रीमियम फ्लैगशिप के फीचर्स और कीमत
Redmi K70 Pro Specifications (अपेक्षित)
Redmi K70 Pro में 6.78 इंच का 2K रेजोल्यूशन वाला 4000 nits अधिकतम ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले हो सकता है। डिस्प्ले टाइप AMOLED हो सकता है। 12 bit सपोर्ट के साथ डिस्प्ले आ सकता है।
Processor की बात करें तो Qualcomm Snapdragon 8 gen 3 दिया जा सकता है। रैम टाइप LPDDR 5X और स्टोरेज टाइप UFS 4.0 हो सकता है।
कैमरा की बात करें Redmi K70 Pro के रियर में 50MP + 12MP + 10MP का तीन लेंस सेटअप किया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो 5120 mAh की बड़ी बैटरी और 120W का वायर चार्जर और 50 वाट्स का वायरलेस चार्जर हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें: Realme 12 Pro Plus : खुलासा! Specs, कैमराऔर कीमत का राज़ खुला – इसमें क्या है खास?
Redmi K70e Specifications (अपेक्षित)
Redmi K70E की डिस्प्ले के बात करें तो 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। डिस्पले रेजोल्यूशन की बात करें तो 1.5K के साथ आ सकता है। यह OLED पैनल होगा जो 120Hz रिफ़्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा।
अधिकतम ब्राइटनेस की बात की जाए तो 1200 nits होगी। यह डिस्प्ले 12 bit सपोर्ट के साथ आ सकता है।
प्रोसेसर या परफॉर्मेंस की बात करें तो इसके लिए Redmi K70E में MediaTek का नया मिड रेंज प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8300 Ultra दिया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें: Samsung Galaxy A05 ने बजाई धूम, लेकिन क्या यह 5G की जंग में बना सकता है अपना स्थान? जानिए पूरी खबर और रिव्यू!
परफॉर्मेंस को ज्यादा बूस्ट करने के लिए Ram type LPDDR5x और Storage Type UFS 4.0 दिया जाएगा।
कैमरा की बात करें तो Redmi K70e में मैन कैमरा 64MP का OIS स्टेबलाइजेशन के साथ आ सकता ha। वहीं 8MP का बेकार अल्ट्रा- वाइड एंगल कैमरा देखने को मिल सकता है।
तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
बैटरी और चार्जिंग की बात की जाए तो Redmi K70e में 5500mAh की बड़ी बैटरी है और 90 वॉट का वायर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
डिस्प्ले के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर और एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन Android 14 हो सकता है। इस मोबाइल की मोटाई थोड़ी ज्यादा हो सकती है क्योंकि बैटरी भी बड़ी मिलेगी।
बताया जा रहा है 8.05mm मोटा स्मार्टफोन होगा इसका वजन करीब 198 ग्राम के आसपास होगा।
ये पढ़ाई के साथ – साथ तकरीबन 4 वर्षो से Smartphone, Technology, Gaming के बारे में कंटेंट लिखते आए है। अब ये rojirotitech.com के लिए कंटेंट लिखते हैं।