Vivo की तरफ से vivo X90 सीरीज होने वाला है लांच। इन मोबाइल्स सीरीज का कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आया है। तो चलिए डिटेल में बताते हैं। Vivo X सीरीज में इससे पहले Vivo X80 ,X80 pro मोबाइल्स लांच हुआ था।
अब इस सीरीज को आगे बढ़ते हुए vivo X90, X90 Pro और X90 Pro+ मोबाइल्स लांच किए जाएंगे। Vivo X90 सीरीज दो से तीन महीना के अंदर लांच किया जाएगा। इस मोबाइल्स का कुछ स्पेसिफ़िकेशन्स लीक्स हुआ है, जो काफी आकर्षक है। तो चलिए देखते हैं।

Vivo X90 Pro+ Specifications (अनुमानित)
रिपोर्ट के अनुसार vivo X90 Pro+ में 6.78 इंच का E6 AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा।
फिंगरप्रिंट डिस्प्ले पर दिया जाएगा लेकिन यह फिंगरप्रिंट अल्ट्रा-सोनिक होगा या नहीं इसके बारे में जिक्र नहीं किया गया है। खास बात यह है कि vivo X90 Pro+ मोबाइल में परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया जाएगा।
और vivo X90 Pro+ में कोई वैरिएंट नहीं होगा जैसा कि X80 सीरीज के पिछले मोबाइल्स में देखा गया था। दो वैरप्रॉसेसर वैरिएंट डीमेंसिटी और Qualcomm का लांच किया गया था। रिपोर्ट में यह कहा गया है कि Vivo X90 और X90 Pro में Mediatek Dimensity 9200 चिपसेट दिया जाएगा।
सबसे महत्वपूर्ण कैमरा की बात करें तो रिपोर्ट में यह कहा गया है कि vivo X90 Pro+ के रियर में चार कैमरा सेटअप किया जाएगा। जिसमें एक कैमरा 50 मेगापिक्सेल का दिया जाएगा और इस कैमरा में कमाल का कैमरा सेंसर Sony IMX989V दिया जाएगा जो 1-इंच सेंसर साइज का यह कैमरा सेंसर है।
दूसरा 48 मेगापिक्सेल का कैमरा Sony IMX578 सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जाएगा। तीसरा भी 50 मेगापिक्सेल का Sony IMX598 सेंसर के साथ पोर्ट्रेट लेंस दिया जाएगा। कैमरा में 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 10x हाइब्रिड ज़ूम सपॉर्ट मिलेगा। ऐसा लगता है कैमरा हार्डवेयर में कमियां निकलना मुमकिन है ही नहीं।
रिपोर्ट में vivo X90 Pro+ के फ्रंट कैमरा के बारे में नहीं कहा गया है। और रिपोर्ट की बात करें तो vivo X90 Pro+ मोबाइल में रैम टाइप LPDDR5x और स्टोरेज टाइप UFS4.0 दिया जाएगा। अधिकतम रैम 12GB और अधिकतम स्टोरेज 512GB दिया जाएगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 13 और कस्टम UI 3.0 दिया जाएगा।
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter , Telegram , Instagram , Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।
Related Post :-