Xiaomi ने इंडियन मार्केट में Xiaomi Mi 10i 5G लांच कर दिया है । यह मोबाइल फर्स्ट 5G मोबाइल है । इस मोबाइल का हाईलाइट पॉइंट इसका कैमरा है 108 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है ।
Xiaomi Mi 10i 5G में qualcomm snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है । इस मोबाइल का प्राइस कितना है । और क्या अच्छा-अच्छा फ़ीचर्स मिलता है । सारी जानकारी भी इस पोस्ट में दी गई है । ये पूरी कंप्लीट पोस्ट है । पूरा जरूर पढियेगा ।
Xiaomi Mi 10i 5G का रिव्यु
Contents
आपके एक बात बड़ी रोचक लगने वाली है । अभी कुछ समय पहले redmi note 9 pro 5G चीन में लांच किया गया था । इसी फोन को इंडिया में Xiaomi Mi 10i 5G नाम से लांच किया गया ।
Xiaomi Mi 10i 5G का डिस्प्ले
टाइप | आईपीएस एलसीडी HDR10+ |
रेसोल्यूशन | 1080×2400 पिक्सेल |
साइज | 6.67 इंच |
रेफ्रिश रेट | 120hz |
स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो | 84.6% |
प्रोटेक्शन | कॉर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 |
फिंगरप्रिंट | साइड |
पिक्सेल डेनसिटी | 395 ppi |
Xiaomi Mi 10i 5G का डिस्प्ले आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ आता है । अगर superAMOLED पैनल दिया जाता तो बेहतर होता ।
लेकिन इस मोबाइल में आईपीएस पैनल तो मिलता है साथ में एक्स्ट्रा फ़ीचर्स मिलता है। जो शायद ही इस रेंज के दूसरे मोबाइल में मिलता होगा ।
जैसे :- प्रोटेक्शन गोरिल्ला गिलास 5 , स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो अच्छा ,रेफ्रिश रेट 120hz , HDR10+
इसलिए superAMOLED पैनल नहीं होने के बाद भी Mi 10i 5G का डिस्प्ले बहुत अच्छा है ।
Xiaomi Mi 10i 5G की बिल्ड क्वालिटी
डायमेंशन | 6.51×3.02×0.35 in |
वजन | 214.5g |
बैक साइड | गिलास CGG5 |
फ्रेम | प्लास्टिक |
सिम | हाइब्रिड सिम |
मैक्रो SD कार्ड | नहीं |
usb | टाइप -C , 2.0 |
जैक | 3.5mm |
स्पीकर | हाँ ,स्टीरियो |
ब्लूएटूथ | हाँ |
रेडियो | कंफर्म नहीं हैं |
कॉलोर | Pacific sunrise, midnight black, atlantic blue |
NFC | हाँ |
नेटवर्क टेक्नोलॉजी | GSM/HSPA/LTE/5G |
नेटवर्क टाइप | 2G,3G,4G,5G |
सेंसर | फिंगरप्रिंट (साइड) , एक्सीलरोमीटर ,gyro ,प्रोक्सिमिटी, कंपास |
Xiaomi Mi 10i की बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छा है । क्योंकि बैक पैनल भी गोरिल्ला गिलास 5 का दिया गया है । और फ्रंट में भी गोरिल्ला गिलास 5 दिया गया है । ये गिलास बिल्ड के साथ आता है ।
हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है । या तो दो सिम लगा सकते हैं या एक सिम और मैक्रो SD कार्ड लगा सकते हैं । फिंगरप्रिंट साइड में दिया गया है ।
Xiaomi Mi 10i 5G का परफॉर्मेंस
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉइड 10 ,MIUI12 |
चिपसेट | Q.SD750G(8nm) |
CPU | octa कोर |
GPU | Adreno 619 |
डिस्प्ले रेफ्रिश रेट | 120hz |
रैम टाइप | LPDDR4X |
स्टोरेज टाइप | UFS 2.2 |
वैरिएंट | 8GB/128GB, 6GB/64GB, 6GB/128GB |
परफॉर्मेंस की बात करें तो इस रेंज में सुपर परफॉर्मेंस वाला मोबाइल बन गया है ।
क्योंकि qualcomm का नया मिड रेंज के 5G प्रोसेसर qualcomm snapdragon 750G दिया गया है।
इस प्रोसेसर का स्पेसिफिकेशन देखने से पता चलता है कि कैसे प्रोसेसर है । 8nm टेक्नोलॉजी पर बना हुआ प्रोसेसर है ।
इसलिए बैटरी बैकअप अच्छा देखने को मिल जाएगा । साथ में हीटिंग प्रॉब्लम भी नहीं होनी चाहिये ।
परफॉर्मेंस में और फैक्टर मायने रखता है । जैसे डिस्प्ले रेफ्रिश रेट तो आप इस मोबाइल में देख ही चुके हैं 120hz दिया गया है, जो ठीक है ।
रैम टाइप और स्टोरेज टाइप भी परफॉर्मेंस को बढ़ाने वाला ही है । इसका वैरिएंट भी 6gb रैम और 8gb रैम वाला है । तो मेरे अनुसार परफॉर्मेंस में कुछ दिक्कत नहीं होनी चाहिए ।
Xiaomi Mi 10i 5G का कैमरा
रियर कैमरा | |
वाइड कैमरा | 108 मेगापिक्सेल ,f/1.8 |
अल्ट्रा-वाइड | 8 मेगापिक्सेल ,f/2.2 |
मैक्रो | 2 मेगापिक्सेल ,f/2.4 |
डेप्थ | 2 मेगापिक्सेल ,f/2.4 |
वीडियो | [email protected],[email protected]/60/120fps, [email protected], gyro-EIS |
फ्रंट कैमरा | |
सिंगल | 16 मेगापिक्सेल ,f/2.5 |
वीडियो | [email protected],[email protected] |
यार कैमरा किसी भी मोबाइल के लिए बहुत ही मायने रखता है । अगर Xiaomi Mi 10i का कैमरा सेटअप देखिएगा तो आपको आश्चर्य लगेगा ।
बैक में 108 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है । 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ और मैक्रो कैमरा दिया गया है ।
वाइड कैमरा 108 मेगापिक्सेल का दे दिया गया और मैक्रो और डेप्थ कैमरा 2-2 मेगापिक्सेल का । कैमरा के जानकार आदमी ऐसा सेटअप देखने के बाद खूब हँसा होगा । आप खुद भी सोचिए ।
कैमरा में अपर्चर ,सेंसर मायने रखता है । सेंसर अच्छा नहीं है तो सब कुछ बेकार हो जाएगा । फ़ोटो 108 मेगापिक्सेल से लीजिएगा तो बहुत ही डिटेल फ़ोटो आएगा । इस कैमरा का यूज दूर के फोटो लेने के लिए कर सकते हैं ।
मेरे अनुसार इस कैमरा का lowlight परफॉर्मेंस अच्छा नहीं होगा । क्योंकि अपर्चर और सेंसर देख सकते हैं , कैसा है ? वैसे अभी लांच ही हुआ है । कुछ टेस्टिंग होने के बाद आपको भी पता चल जाएगा ।
डेप्थ और मैक्रो कैमरा की क्वालिटी अच्छी नहीं हो सकती क्योंकि इससे पहले कुछ मोबाइल्स में ऐसे कैमरा का चुका है जिसमें इसी तरह का अपर्चर और सेंसर यूज़ किया गया था ।
रियर कैमरा से [email protected] पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं । और फ्रंट कैमरा से 1080p ही वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे ।
वीडियो रिकॉर्डिंग परफॉर्मेंस ठीक रहने वाली है । कुछ दिक्कत नहीं होनी चाहिए ।
फ्रंट कैमरा से जहाँ एक मुझे पता चला । स्क्रीन टोन अच्छी रहती है । साथ में डेप्थ फोटोग्राफी करने पर एज अच्छी तरह क्लियर नहीं होती है ।
फ्रंट कैमरा से 4k वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं मिलता है ।
samung galaxy m51 अभी तक का बड़ी बैटरी वाला मोबाइल
Xiaomi Mi 10i 5G की बैटरी
टाइप | 4820mAh , |
चार्जिंग | 33 वॉट्स |
58 मिनट में 100% |
Xiaomi Mi 10i में 4820mah की बैटरी दी गई है । और 33 वॉट्स का फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है ।
इस मोबाइल के लिए 4820 mah की बैटरी बहुत बड़ी होती है । क्योंकि इस मोबाइल का प्रॉसेसर 8nm टेक्नोलॉजी पर बना है । इसलिए बैटरी बैटरी बैकअप अच्छा हो सकता है । लेकिन 120hz डिस्प्ले रेफ्रिश रेट और आईपीएस एलसीडी पैनल डिस्प्ले फ्रिण्डली नहीं होता है । लेकिन हार्ड यूज़ करेंगे तब भी एक दिन का बैकअप जरूर देगा ।
Xiaomi Mi 10i 5G price in india
Xiaomi Mi 10i 5G | ||
6GB/64GB | ₹20,999/- | |
6GB/128GB | ₹21,999/- | |
8GB/128GB | ₹23,999/- |
Xiaomi Mi 10i 5G की इंडिया में प्राइस की बात करें तो 6GB/64GB वाले कि कीमत 20,999 रुपैया है । 6GB/128GB वाले कि कीमत 21,999 रुपैया है । और 8GB/128GB वाले कि कीमत 23,999 रुपैया है ।
निष्कर्ष
मेरे अनुसार Xiaomi Mi 10i का डिस्प्ले बहुत अच्छा नहीं लेकिन ठीक है । 120hz रेफ्रिश रेट ,HDR10+ सप्पोर्ट , स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो अच्छा है । और गोरिल्ला गिलास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है ।
अगर बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो गिलास बिल्ड के साथ आता है जो प्रीमियम लुक देता है । अच्छी मजबूती भी है । ये भी ठीक है ।
परफॉर्मेंस में कोई दो राय नहीं है । अच्छा परफॉर्मेंस मिल सकता है जैसा इस मोबाइल में प्रोसेसर, स्टोरेज टाइप ,रैम टाइप ,डिस्प्ले रेफ्रिश रेट दिया गया है । लेकिन xiaomi का कस्टम MIUI 12 कैसा है ? इसके बारे में सबका अपना ओपिनियन हो सकता है । और कस्टम UI परफॉर्मेंस में बहुत मायने रखता भी है । जैसे samsung का UI अच्छा ऑप्टिमाइज़ होता है जो परफॉर्मेंस फ्रिण्डली है ।
वैसे xiaomi और realme , oppo का कस्टम UI मुझे व्यक्तिगत रूप से पसंद नहीं आता है । क्योंकि अच्छा साफ- सुथरा नहीं मिलता है । फालतू का बहुत सारे ऐसे चीज देखने को मिल जाते हैं जिसका न ही आपको यूज़ होता है और न ही आप अपने अनुसार उसके हटा सकते हैं ।
कैमरा से मैं बहुत ज़्यादा इम्प्रेस नहीं हूँ । इस मोबाइल का एवरेज कैमरा मिलता है ।
बैटरी और फ़ास्ट चार्जर अच्छा दिया गया है । इसमें कुछ दिक्कत नहीं होने वाली । प्राइस भी थोड़ा लुभाने वाला है । सही प्राइस से थोड़ा ज्यादा है ।