Xiaomi Pad 5 Pro को लांच किया गया है। Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट दिया गया है। 67W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
Xiaomi ने Xiaomi Pad 5 Pro टैबलेट को चीन में लांच कर दिया है। इस टैबलेट में 10000mAh की बैटरी दी गई है। अभी तक का टैबलेट वर्ल्ड में सबसे बड़ी बैटरी वाला टैबलेट है।

इन्हें भी पढ़ें :- Motorola Moto G62 5G इंडिया में लांच 50MP कैमरा और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट और बहुत कुछ इतने ही प्राइस पर
Xiaomi Pad 5 Pro Specifications
डिस्प्ले की बात करें तो Xiaomi Pad 5 Pro में 12.4 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले रेसोल्यूशन 2.5K दिया गया है। डिस्प्ले में डॉल्बी विज़न सपॉर्ट भी दिया गया है। HDR10 सपॉर्ट दिया गया है।
परफॉर्मेंस की बात की जाए तो Xiaomi Pad 5 Pro में परफॉर्मेंस के लिए qualcomm प्रॉसेसर Snapdrgon 870 चिपसेट दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्राइड 12 और कस्टम MIUI13 दिया गया है।
रैम टाइप LPDDR5 और स्टोरेज टाइप UFS 3.1 दिया गया है। रैम की बात करें तो 6GB, 8GB और 12GB उपलब्ध है। स्टोरेज वैरिएंट 128gb,256gb और 512gb दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो Xiaomi Pad 5 Pro के रियर में दो कैमरा सेटअप दिया गया है। पहला 50 मेगापिक्सेल का और दूसरा 2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 20 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
Xiaomi Pad 5 Pro में 10000mAh की बैटरी और 67W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। टेबलेट का थिकनेस 6.6mm का दिया गया है। वजन की बात करें तो 620 ग्राम है ।
Xiaomi Pad 5 Pro में wifi वर्शन 6 और ब्लूएटूथ वर्शन 5.2 दिया गया है। चार स्पीकर दिया गया है। स्पीकर में डॉल्बी-एटमॉस का भी सपॉर्ट दिया गया है। USB वर्शन 3.1 दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें :-Motorola Moto G32 इंडिया में लांच इतने कम प्राइस में इतना सब कुछ आप भी हैरान रह जाएंगे
Xiaomi Pad 5 Pro Price
Xiaomi Pad 5 Pro का तीन वैरिएंट लांच किया गया है।
- 6gb/128gb -¥2999 (₹35,400 )
- 8gb/256gb -¥3499 (₹41,300)
- 12gb/512gb -¥3999 (₹47,000)
rojirotitech.com एक हिंदी का बेहतरीन टेक न्यूज़ वेबसाइट है। आप लेटेस्ट खबर के लिए हमें twitter, Telegram, Instagram, Facebook और YouTube पर फ्लो कर सकते हैं।
लेटेस्ट पोस्ट :-
- Samsung Galaxy S23 Plus – Full Specifications
- Samsung Galaxy S23 – Full Specifications
- UI क्या होता है?
- सेंसर (Sensors) क्या होते हैं?
- OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल OnePlus Nord CE 3 का लांच से पहले स्पेसिफ़िकेशन्स आया सामने