OnePlus 12 Review : स्पेसिफिकेशन, कीमत और नए फीचर्स की पूरी डिटेल्स

OnePlus 12 Review, Specifications,  Price और pros and cons सभी फीचर्स को डिटेल से कवर किया गया है।

Oneplus ने कंफर्म कर दिया है की 23 जनवरी को इंडिया सहित ग्लोबल मार्केट में OnePlus 12 को लॉन्च किया जायेगा। OnePlus 12 को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया गया है।

इंडिया में OnePlus 12 के साथ-साथ OnePlus 12R भी लॉन्च किया जायेगा।

डिज़ाइन में कुछ चेंज नहीं किया गया है। सिर्फ कैमरा सेटअप और प्रॉसेसर में अंतर देखने को मिलेगा। आप बैक साइड का डिजाइन देख सकते हैं। 

OnePlus 12 Review
OnePlus 12

OnePlus 12 5G Pros और Cons

Cons

  • ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
  • IP65 रेटिंग के साथ ही आता है।
  • इस मोबाइल की मोटाई बहुत ज्यादा है।
  • 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।
  • SD Card लगाने का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
  • बैक साइड में कौन से ग्लास यूज किया गया है यह जानकारी नहीं दी गई है।
  • कैमरा सेंसर देने में कंजूसी कर ली गई है।
  • फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।
  • डिजाइन में कुछ चेंज नहीं है।

Pros

  • Performance अच्छा मिल जाता है।
  • डिसप्ले भी सुपर दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जर अच्छा दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-iQoo 12 5G Review, सुपर Specs लेकिन प्रॉब्लम भी

Display (स्क्रीन)

OnePlus 12 display
OnePlus 12 display

OnePlus 12 5G में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है। डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 4500 नाइट्स देखने को मिलता है,जो बहुत ही बड़ी बात है। 

डॉल्बी विजन, एचडीआर10+ सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले ऑलवेज ऑन के साथ आता है। डिस्प्ले रिजॉल्यूशन की बात करें तो 1440 × 3168 पिक्सेल और पिक्सेल डेनसिटी 510 ppi दिया गया है जो बहुत बड़ी बात है। डिस्प्ले के ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 

यह ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर है। अल्ट्रा सोनिक नहीं दिया गया है। डिसप्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Build-Quality (बनावट)

OnePlus 12 5G की बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है लेकिन बैक साइड में कौन से वर्जन दिया गया है, इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है। वहीं फ्रंट की बात करें तो इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया है।

फ्रेम एल्यूमीनियम का बना हुआ है। और यह मोबाइल IP65 रेटिंग के साथ आता है। IP68 रेटिंग दिया जा सकता था । 

OnePlus 12 की वजन करीब 220 ग्राम के आसपास है। और मोटाई लगभग 9.2 mm है। बहुत ज्यादा मोटा मोबाइल है। 

इन्हें भी पढ़ें:- Redmi 13C 5G Review,डिटेल से जाने इससे भी सुपर मोबाइल है या नहीं

Processor (प्रोसेसर)

OnePlus 12 5G में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। यह प्रोसेसर 4 नेनो टेक्नोलोजी पर बना हुआ है।  इसकी कोर स्पीड की बात करें तो 1 x 3.3 GHz Cortex-X4 , 5 x 3.2 GHz Cortex-A720 और 2 x 2.3 GHz Cortex-A520 है। GPU की बात करें तो Adreno 750 दिया गया है।

RAM & Storage (रैम और स्टोरेज)

OnePlus 12 5G में रैम की बात करें तो 12 GB, 16GB और 24GB दिया गया है और RAM टाइप LPDDR 5x दिया गया है। वहीं स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो 256GB, 512GB और 1TB दिया गया है। स्टोरेज टाइप UFS 4.0 दिया गया है।

Operating-System (OS)

Oneplus 12 5G में ओपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो  Android का लेटेस्ट वर्जन Android 14 और कस्टम UI Color OS 14 चाइनीज वर्जन में दिया गया है। वहीं इंडिया और इंटरनेशनल वेरिएंट में Oxygen OS 14 दिया गया है।

Camera (कैमरा)

OnePlus 12 camera
OnePlus 12 camera

OnePlus 12 की कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में 50MP का Sony LYT-808 सेंसर के साथ OIS सपोर्टेड प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 

दूसरा 64MP का OmniVision OV64B सेंसर के साथ 3x जूम के साथ पेरिस्कोपिक टेलीफोटो जूम लेंस कैमरा दिया गया है। इसमें भी OIS सपोर्ट दिया गया है। तीसरा 48MP का Sony IMX 581 सेंसर वाला अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। 

वहीं इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

इन्हें भी पढ़ें:-Redmi Note 13 Pro Plus का रिव्यू: क्या यह है सबसे बेहतरीन 5G मोबाइल? जानिए स्पेक्स और पॉज़ नेगेटिव्स के साथ!

Videography (वीडियोग्राफी)

वीडियोग्राफी की बात करें तो OnePlus 12 के रियर कैमरा से 8K वीडियो 24 fps और 4k वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो 30fps पर और 1080p वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Battery (बैटरी)

OnePlus 12 5G में 5400 mAh की बड़ी बैटरी और 100 वाट्स का वायर चार्जर दिया गया है। जो 26 मिनट में 100 प्रतिशत बैटरी को चार्ज कर देगा ऐसा कंपनी का कहना है। 

वहीं 50 वाट्स का वायरलेस कैमरा दिया गया है। जो 55 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज कर देगा ऐसा कम्पनी का दावा है।

इन्हें भी पढ़ें:-POCO C65 Review: क्या है अच्छा और क्या नहीं? डिटेल में जानिए, इंडिया में लॉन्च से पहले!

Connectivity (कनेक्टिटिविटी)

OnePlus 12 5G में SD कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं दिया गया है। 3.5mm ऑडियो जैक भी नहीं दिया गया है। 

WiFi वर्जन 7, दो बैंड के साथ दिया गया है। ब्ल्यूटूथ वर्जन 5.4 दिया गया है। NFC, IR पोर्ट दिया गया है। और USB Type C पोर्ट भी दिया गया है। USB वर्जन 3.2 दिया गया है।

Sensors (सेंसर)

OnePlus 12 5G में डिस्प्ले के ऊपर ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। accelerometer, gyro, proximity, compass और Color Spectrum सेंसर दिया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:-Realme C67 5G Review : जानिए सबकुछ, क्या है Pros और Cons! कमियों की डिटेल्स तक पहुंचें।

Price (मूल्य)

चीन में OnePlus 12 का प्राइस इस तरह से है। इंडियन वर्जन में भी ज इसी के आसपास प्राइस रखा जाएगा।

  • 12GB/256GB – CNY 4,299 (लगभग 50,700 रुपये) है।
  • 16GB+512GB – CNY 4,799 (लगभग 56,600 रुपये)
  • 16GB+1TB – CNY 5,299 (लगभग 62,500 रुपये) है। 
  • 24GB/1TB – CNY 5,799 (लगभग 68,400 रुपये) है।

OnePlus 12 बेंचमार्क स्कोर

OnePlus 12 का AnTuTu (v10) का स्कोर 21,10,808  है। GeekBench (V6) का स्कोर 7343 है। 

इन्हें भी पढ़ें:- Lava Yuva 3 Pro Review: क्या यह है सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन अब तक? सभी विशेषज्ञताएं और राज़ खोलते हैं!

OnePlus 12 Launch Date in India

Oneplus 12 5G मोबाइल इंडिया में 23 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने कन्फर्म जानकारी दी है। इंडिया के साथ साथ ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जायेगा। चीन में यह मोबाइल लॉन्च हो चुका है।

Opinion (निष्कर्ष)

OnePlus 12 5G मोबाइल में कोई भी कमी नहीं छोड़ी गई है। परफॉर्मेंस क्षेत्र को देखिएगा तो परफॉर्मेंस से कुछ शिकायत नहीं होगी, क्योंकि क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट दिया गया है। 

बहुत ही अच्छा, खैर, अगले साल Qualcomm का फिर एक नया चिपसेट आएगा और उस चिपसेट पर फिर OnePlus का नया सीरीज OnePlus 13 सीरीज लॉन्च किया जायेगा। 

यह  सिर्फ OnePlus की ही नहीं सभी स्मार्टफोन ब्रांड की है। अपग्रेड करने के नाम पर सिर्फ प्रॉसेसर को अपग्रेड करते हैं। 

OnePlus 12 में रैम टाइप और स्टोरेज टाइप अच्छा दिया गया है। अभी जो भी फ्लैगशिप smartphone लॉन्च हो रहें हैं उसमें रैम टाइप और स्टोरेज टाइप यही दिया जा रहा है ।

परफॉर्मेंस को लेकर कोई शिकायत नहीं होगी। वहीं कैमरा सेक्शन की बात करें। तो कैमरा सेंसर को लेकर कुछ शिकायत हो सकती है। क्योंकि कैमरा सेंसर में कुछ कंजूसी कर ली गई है। वैसे कैमरा के बारे में मैं डिटेल से बता दिया हूं ऊपर आप देख सकते हैं। सेंसर इससे बेटर दिया जा सकता था क्योंकि यह फ्लैगशिप मोबाइल है ।

OnePlus का डिजाइन से थोड़ी बहुत शिकायत हो सकती है क्योंकि प्रीवियस मोबाइल देखेंगे OnePlus 11 उसी के जैसा लगेगा कुछ अंतर देखने को नहीं मिलेगा। तो कह सकते हैं , कंपनी ने डिजाइन में कुछ ज्यादा खर्च नहीं किया है। 

बिल्ड क्वालिटी अच्छी मिल जाती है फ्रंट में Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है और फ्रेम भी एल्यूमिनियम का बना हुआ है। वहीं बैक साइड में ग्लास यूज किया गया है लेकिन कौन-सा ग्लास दिया गया है, इसके बारे में कंपनी की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है। मोबाइल का वजन ज्यादा है और मोबाइल की मोटाई भी ज्यादा है।

डिस्प्ले में जिस तरह का फीचर्स आता है, जैसी ब्राइटनेस, उससे कोई भी शिकायत नहीं होगी लेकिन फिंगरप्रिंट स्कैनर से थोड़ी बहुत शिकायत हो सकती है क्योंकि डिस्प्ले के ऊपर तो फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर है अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिया गया है।

Leave a Comment